हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रेम कौशल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा: जाहू में हवाई अड्डा बनना एक जुमला - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा जब कांग्रेस के चौधरी धर्म सिंह एमएलए बने थे, तब से भोरंज का विकास शुरू हुआ था. उस समय बिजली, पानी, लोकनिर्माण इत्यादि के दफ्तर खुले थे. उन्होंने कहा कि एसडीएम का दफ्तर व सबसे बड़ी पानी की स्कीम भी भोरंज के लोगों को कांग्रेस पार्टी की देन है. उन्होंने कहा कि कमलेश कुमारी के विधायक बनने के बाद भोरंज में विकास के काम हुए हैं जैसे आईपीएच का डिवीजन, पीडब्ल्यूडी का डिवीजन खुला है.

Prem Kaushal
प्रेम कौशल

By

Published : Jan 31, 2021, 7:13 PM IST

भोरंज:उपमंडल भोरंज के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भोरंज में अपने अवास पर पत्रकार वार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भोरंज में चर्चा चली थी कि भोरंज विधसनसभा क्षेत्र में कोई भी काम नहीं हुआ है. उन्होंने उन सब लोगों को आड़े हाथों लिया है और उन लोगों को नसीहत दी है वे लोग अपने देखने का नजरिया बदलें.

कांग्रेस ने भोरंज में शुरू की पानी की स्कीम

प्रेम कौशल ने कहा जब कांग्रेस के चौधरी धर्म सिंह एमएलए बने थे, तब से भोरंज का विकास शुरू हुआ था. उस समय बिजली, पानी, लोकनिर्माण इत्यादि के दफ्तर खुले थे. उन्होंने कहा कि एसडीएम का दफ्तर व सबसे बड़ी पानी की स्कीम भी भोरंज के लोगों को कांग्रेस पार्टी की देन है. उन्होंने कहा कि कमलेश कुमारी के विधायक बनने के बाद भोरंज में विकास के काम हुए हैं जैसे आईपीएच का डविजन, पीडब्ल्यूडी का डिवीजन खुला है.

वीडियो.

कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम पर लगाया आरोप

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यदि कांग्रेस का विधायक बनता तो ये विकास कार्य कांग्रेस के एजेंडे में भी थे और बीजेपी ने ये कार्य राजनीतिक दृष्टिकोण से करवाये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे भोरंज के कंजयाण में दो बार दौरे पर आ चुके हैं औए दोनों ही बार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जी को नीचा दिखाने का काम किया गया.

जाहू में हवाई अड्डा बीजेपी का एक जुमला

प्रेम कौशल ने मुख्यमंत्री का भोरंज में दो डीविजन खोलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया हैं. उन्होंने कहा कि भोरंज में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि जाहू में हवाई अड्डा बीजेपी का एक जुमला है. जो सरकार जाहू बस अड्डे के गड्ढे नहीं भर सकती है, वह क्या हवाई अड्डा बनाएगी. हिमाचल में कोई भी हवाई अड्डा नहीं बनने जा रहा है.

जाहू में युनिवर्सिटी खोलने की मांग

इस मौके पर उन्होंने कहा जाहू बस अड्डे की हालत खराब है और जाहू संगम स्थली है. जाहू में सरकार को एचआरटीसी को रीजनल डिपू खोलना चाहिए. उन्होंने सरकार से यह मांग रखी कि जाहू में डिपू खोला जाए. उन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो भाग देहरा व धर्मशाला में खुल सकते हैं. उन्होंने कहा कि जाहू में भी युनिवर्सिटी खोली जानी चाहिए. प्रेम कौशल ने प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार व अनुराग सिंह ठाकुर से मांग की है कि जाहू में भी केंद्रीय यूनिवर्सिटी का एक भाग खोला जाए.

ये भी पढे़ं-मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details