सुजानपुर:प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. बिलासपुर जिला में पीपीई किट के स्थान पर बरसाती कोट सप्लाई और केंद्र सरकार द्वारा टेस्टिंग किट खरीद मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता ने निशाना साधा है.
दीपक शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी पर भाजपा सरकार सिर्फ उपदेशक की भूमिका निभा रही है और प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक मात्र जनता को प्रवचन देने तक सीमित हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ श्रेय लेने की चिंता में रहती है. मोदी लंच के नाम पर घटिया राजनीति की जा रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल में भाजपा में सिर्फ मुख्यमंत्री नजर आ रहे हैं बाकी सभी मंत्री घरों में दुबके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपने घरों में अकेले बैठे हुए मास्क लगा कर फोटो डाल रहे हैं जो कि ड्रामेबाजी के अलावा कुछ नहीं है.
दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना के बारे में सचेत किया तो सरकार ने इसको लेकर कुछ नहीं किया बल्कि वह नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम आयोजित करने में व्यस्त थे. देश के लोग कोरोना महामारी को समझते हुए लॉकडाउन का पूरा सहयोग कर रहे हैं. लोग पैसे भी दान कर रहे हैं लेकिन भाजपा इन सब नेक कार्यों का भी श्रेय लेने में लगी है जो कि शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें:नाहन विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बाहरी राज्यों से आने वाले हिमाचलियों को लेकर दिए निर्देश