सुजानपुर/हमीरपुरः जिला में कोविड-19 के दो पॉजिटिव मामलों के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती कर दी हैं और दोनों पॉजिटिव मामलों वाले क्षेत्रों को हॉट स्पाट बना दिया गया है.
कोरोना से जंग: प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन ने प्रशासन के रवैये पर उठाए सवाल - sujanpur news
हमीरपुर प्रशासन ने की सख्ती, मीडिया कर्मियों को घरों में कैद रहने के दिये निर्देश के बाद प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने प्रशासन के इस रवैये पर उठाये सवाल, कहा प्रतिबंध लगाया है तो इसकी नोटिफिकेशन जारी करें.
कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा
वहीं, कटेंनमेट और बफर जोन में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी हैं. दोनों मामलों के सामने आने पर जिला में मीडिया कर्मियों को भी घरों में कैद रहने के निर्देश जारी किए हैं.
जिस पर प्रदेश कांग्रेस ने जिला प्रशासन के ऐसे रवैया पर सवाल उठाए है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने इस तरह कर्फ्यू के दौरान जिम्मेदार मीडिया कर्मियों पर प्रतिबंध को हटाने की मांग की है.