हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन ने प्रशासन के रवैये पर उठाए सवाल

हमीरपुर प्रशासन ने की सख्ती, मीडिया कर्मियों को घरों में कैद रहने के दिये निर्देश के बाद प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने प्रशासन के इस रवैये पर उठाये सवाल, कहा प्रतिबंध लगाया है तो इसकी नोटिफिकेशन जारी करें.

congress social media chairman abhishek rana sujanpur
कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा

By

Published : Apr 20, 2020, 8:10 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुरः जिला में कोविड-19 के दो पॉजिटिव मामलों के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती कर दी हैं और दोनों पॉजिटिव मामलों वाले क्षेत्रों को हॉट स्पाट बना दिया गया है.

वहीं, कटेंनमेट और बफर जोन में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी हैं. दोनों मामलों के सामने आने पर जिला में मीडिया कर्मियों को भी घरों में कैद रहने के निर्देश जारी किए हैं.

जिस पर प्रदेश कांग्रेस ने जिला प्रशासन के ऐसे रवैया पर सवाल उठाए है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने इस तरह कर्फ्यू के दौरान जिम्मेदार मीडिया कर्मियों पर प्रतिबंध को हटाने की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट
वहीं, कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा कि जिला प्रशासन के पत्रकारों को कवरेज करने की मनाही किए जाना चिंता की बात है. क्योंकि आज इस मुश्किल के दौर में मीडिया के माध्यम से ही लोगों को जानकारी मिल रही हैं.उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ही प्रशासन इस बारे में विचार करें और अगर प्रतिबंध लगाया है तो इसकी नोटिफिकेशन जारी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details