हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

AGNIPATH का खाका तैयार करने वालों की हो मानसिक जांच, बिना दौड़ लगाए सेना में भर्ती हो गए भाजपा नेता: राणा - CONGRESS PROTEST AGAINST AGNIPATH SCHEME

अग्निपथ भर्ती योजना का ड्राफ्ट तैयार करने वालों का यह टेस्ट हो कि उनके दिमाग सही है कि नहीं. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में यह बयान दिया है. इस दौरान राजेंद्र राणा ने नाम लिए बिना ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा के नेता बिना ग्राउंड में थोड़े ही टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती हो गए हैं और पेंशन के भी हकदार बन गए हैं.

CONGRESS PROTEST AGAINST AGNIPATH
हमीरपुर में अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Jun 18, 2022, 6:43 PM IST

हमीरपुर:अग्निपथ भर्ती योजना का खाका तैयार करने वाले सरकारी नुमाइंदों की मानसिक जांच जरूरी है. इस योजना का ड्राफ्ट तैयार करने वालों का यह टेस्ट हो कि उनके दिमाग सही है कि नहीं. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने अग्निपथ भर्ती योजना (CONGRESS PROTEST AGAINST AGNIPATH SCHEME) के विरोध में यह बयान दिया है. वह जिला मुख्यालय हमीरपुर के गांधी चौक अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में प्रदर्शन के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे.

इस दौरान राजेंद्र राणा (MLA RAJINDER RANA ON ANURAG THAKUR) ने नाम लिए बिना ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा के नेता बिना ग्राउंड में थोड़े ही टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती हो गए हैं और पेंशन के भी हकदार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना के दुष्प्रभावों का दर्द भाजपा के लोगों को समझ नहीं आएगा. सेना में दशकों तक छोटे से बड़े रैंक तक सेवाएं देने वाले सभी पूर्व सैनिक इस योजना के विरोध में है. हालात ऐसे हैं कि वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सत्ता में आने वाली भाजपा ने अब सैनिकों को नो रैंक नो पेंशन पर पहुंचा दिया है. यह योजना देश और प्रदेश के नौजवानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है और हिमाचल सबसे अधिक इस योजना के कारण प्रभावित हुआ है.

वीडियो.

हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनीता वर्मा का कहना है कि जिन युवाओं ने आर्मी का ग्राउंड टेस्ट पास किया था उन्हें बिना किसी देरी के सरकार को लिखित परीक्षा का मौका देना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो इन युवाओं के पास न्यायालय में जाने का विकल्प है. उन्होंने कहा कि युवा अपना हक मांग रहे हैं और कानूनी तौर पर वह न्यायालय में जा सकते हैं. अग्निपथ भर्ती योजना जल्दबाजी में बनाई गई है क्योंकि सरकार बेरोजगार युवाओं के आक्रोश से घबरा गई थी. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के साथ इतना बड़ा रिस्क नहीं लिया जा सकता है.

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि भाजपा के जो प्रदर्शन करने वाले युवाओं को कांग्रेस का गुंडा कह रहे हैं उनको अपने शीर्ष नेताओं को देखना चाहिए. गुंडे ना तो यह युवा है और ना ही कांग्रेस के लोग बल्कि भाजपा के शीर्ष नेता ही गुंडे हैं.

ये भी पढे़ं-Protest in Dharamshala: अग्निपथ योजना के विरोध में Congress और Aam Aadmi Party का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details