हमीरपुर:अग्निपथ भर्ती योजना का खाका तैयार करने वाले सरकारी नुमाइंदों की मानसिक जांच जरूरी है. इस योजना का ड्राफ्ट तैयार करने वालों का यह टेस्ट हो कि उनके दिमाग सही है कि नहीं. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने अग्निपथ भर्ती योजना (CONGRESS PROTEST AGAINST AGNIPATH SCHEME) के विरोध में यह बयान दिया है. वह जिला मुख्यालय हमीरपुर के गांधी चौक अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में प्रदर्शन के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे.
इस दौरान राजेंद्र राणा (MLA RAJINDER RANA ON ANURAG THAKUR) ने नाम लिए बिना ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा के नेता बिना ग्राउंड में थोड़े ही टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती हो गए हैं और पेंशन के भी हकदार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना के दुष्प्रभावों का दर्द भाजपा के लोगों को समझ नहीं आएगा. सेना में दशकों तक छोटे से बड़े रैंक तक सेवाएं देने वाले सभी पूर्व सैनिक इस योजना के विरोध में है. हालात ऐसे हैं कि वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सत्ता में आने वाली भाजपा ने अब सैनिकों को नो रैंक नो पेंशन पर पहुंचा दिया है. यह योजना देश और प्रदेश के नौजवानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है और हिमाचल सबसे अधिक इस योजना के कारण प्रभावित हुआ है.