हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्या विपक्ष ने विधानसभा उपाध्यक्ष का हाथ पकड़कर बच्चे को थप्पड़ मरवाया: प्रतिभा सिंह - Barsar assembly constituency

हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश से आए अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पाठ पढ़ाया. बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गारली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

Congress program in Garli
गारली में कांग्रेस का कार्यक्रम

By

Published : May 21, 2022, 8:45 PM IST

हमीरपुर: क्या विपक्ष ने विधानसभा उपाध्यक्ष का हाथ पकड़कर बच्चे को थप्पड़ मरवाया था? जब इस तरह के कारनामे किए जाएंगे तो विपक्ष तो सवाल उठाएगा ही. कांग्रेस पार्टी का यह कर्तव्य है कि वह जनता की आवाज को उठाएं. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान यह बयान दिया है. हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश से आए अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पाठ पढ़ाया. बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गारली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

इस अवसर पर उन्हें खुली जीप में बिठाकर रैली स्थल तक लाया गया. कार्यक्रम (Congress program in Barsar) में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक व एआईसीसी सचिव सुधीर शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता वर्मा बड़सर के विधायक व प्रदेश महासचिव इंद्र दत्त लखन पाल जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार सहित अन्य नेता मौजूद रहे. पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में विपक्ष पर बेवजह तूल देने के बयान पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ही दबाव के चलते प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है.

वीडियो.

उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि पेपर लीक मामला उजागर होने के बाद से पुलिस महानिदेशक आज तक क्यों सामने नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए थी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार ने इस मामले में युवाओं को ठगने का काम किया है जिसे पार्टी सहन नहीं करेगी और अगर दोषियों को जल्द पकड़ा नहीं जाता है तब तक पार्टी आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आज भाजपा से तंग आ चुकी है और चुनावों का इंतजार कर रही है ताकि प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस को सत्तासीन कर सके. वहीं, प्रत्याशियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान मिल बैठकर प्रत्याशियों का चयन करेगी और जीतने वाले उम्मीदवार ही मैदान में उतारे जाएंगे.

प्रदेश कांग्रेस ने चुराह के विधायक हंसराज शर्मा के एक स्कूल में बच्चे को अपमानित करने और एक बच्चे को थपड मारने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है. कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें इस पद से तुरंत हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि हंसराज शर्मा ने अपनी नैतिकता को किनारे रखकर कानून को तोड़ा है इसलिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details