हमीरपुर: जिद थी पांच साल में हवाई अड्डा क्यों नहीं बनाया. सरकार के अंतिम चरण में पहुंच अब जिद के बयान दिए जा रहे है. पांच साल बीतने को हैं और अब कांग्रेस सरकार सत्ता में आने वाली है. कांग्रेस ही हवाई अड्डा, रेलवे लाइन प्रदेश में बनाएगी. हवाई अड्डे बनाना और रेलवे पट्टियां बिछाना भाजपा के बस की बात नहीं है. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हमीरपुर में वर्तमान भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरते हुए यह बयान दिया है.
बता दें कि पिछले दिन ही सीएम जयराम ठाकुर (CM jairam thakur on Balh Airport Mandi) ने यह बयान दिया था कि मंडी का हवाई अड्डा बनाना उनकी जिद है और यह बनकर रहेगा. जिद से शिवधाम बना है और कई विकाय कार्य हुए हैं और हवाई अड्डे की जिद भी पूरी होगी. सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह कार्य करना भाजपा के बस का रोग नहीं (Pratibha Singh on Mandi Airport) है. मंगलवार को हमीरपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन (congress party workers conference in Hamirpur) का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पुलिस भर्ती पेपर लीक बहुत बड़ा कांड है. प्रदेश सरकार इसपर पर्दा डालने का कार्य कर रही है. इस कांड में प्रदेश पुलिस के बड़े अधिकारी और भाजपा नेता शामिल है.