हमीरपुर: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. अलग-अलग राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा है.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना अनुराग ठाकुर का बयान हास्यास्पद
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अनुराग ठाकुर यह बयान बहुत ही हास्यास्पद है. अपनी हार को नजदीक देखकर वह बौखला गए हैं. भाजपा सांसद झूठ के सहारे राजनीति करते हैं. जिसके चलते ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार भी लगाई है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता इस बार अनुराग का पक्का इंतजाम करने वाली है.
झूठ के सहारे राजनीति करते हैं अनुराग
बिलासपुर एम्स, जोलसप्पड़ मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर रेललाइन और ऊना-तलवाड़ा रेललाइन को लेकर भी अनुराग लंबे समय से झूठ बोलते आ रहे हैं. बिलासपुर में एम्स पूर्व यूपीए सरकार की देन है. डॉ. मनमोहन सिंह ने पीएम रहते उसे स्वीकृत किया था, लेकिन मोदी सरकार पांच साल में उसका निर्माण तक नहीं करा पाई.
नादौन के जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज यूपीए सरकार की देन है. खुद उन्होंने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से इसे स्वीकृत कराया था. अनुराग अब ढिंढोरा पीट रहे हैं कि मेडिकल कॉलेज उन्होंने खुलवाया. वह बताएं कि जोलसप्पड़ में आज तक भाजपा ने कॉलेज का निर्माण क्यों शुरू नहीं कराया. हमीरपुर रेल लाइन को लेकर अनुराग ठाकुर पांच साल तक जनता को गुमराह करते रहे.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना अनुराग बताएं बीसीसीआई अध्यक्ष के पद से क्यों हुई उनकी छुट्टी?
सुक्खू ने अनुराग से पूछा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद से उनकी छुट्टी क्यों हुई, उन्हें पद से क्यों हटाया गया. भाजपा सांसद को बीसीसीआई अध्यक्ष रहते सुप्रीम कोर्ट में झूठा हलफनामा किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देना पड़ा. अनुराग बताएं कि उनके बीसीसीआई अध्यक्ष रहते व एचपीसीए अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान हिमाचल का कोई भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित क्यों नहीं हो पाया.