हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

10 साल पहले बनी सड़कों का उद्घाटन कर गए केंद्रीय मंत्री बताएं निर्माण में क्या था उनका योगदान: राजेंद्र राणा

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा द्वारा वीरवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया (Rajinder Rana press conference) गया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जुबानी हमला बोला (Rajinder Rana on Anurag Thakur). उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों उन विकास कार्यों का उद्घाटन किया है जो आधे-अधूरे हैं या फिर उनका निर्माण 10 वर्ष पहले किया जा चुका है. पढ़ें पूरा मामला...

Rajinder Rana press conference
हमीरपुर में राजेंद्र राणा की प्रेस वार्ता.

By

Published : Oct 6, 2022, 3:58 PM IST

हमीरपुर:2017 के चुनावों में हॉट सीट रही सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) में चुनावी बेला में विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने जुबानी हमला बोला (Rajinder Rana on Anurag Thakur) है. राजेंद्र राणा ने प्रेस वार्ता कर हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर विधायक प्राथमिकता से करवाए गए कार्यों का उद्घाटन करने के आरोप लगाए (Rajinder Rana press conference) हैं.

राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों उन विकास कार्यों का उद्घाटन करके लौटे हैं जो या तो आधे अधूरे हैं या फिर उनका निर्माण 10 वर्ष पहले किया जा चुका है. कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने ऐसे कई विकास कार्यों का उदाहरण दिया है जोकि विधायक प्राथमिकता के तहत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार शिलान्यास पट्टिका लटकाने की होड़ में है.

हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा.

राजेंद्र ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का प्रदेश में हुए विकास कार्यों में कोई भी योगदान नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 साल में सुजानपुर में मिनी सचिवालय के काम को पूरा करने में कोताही (Himachal congress on BJP) बरती. यहां पर निर्माण कार्य करने के बजाय आधे-अधूरे मिनी सचिवालय का ही उद्घाटन कर दिया गया और अभी तक यहां पर स्टाफ को शिफ्ट नहीं किया गया है.

हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने दावा किया कि सीआईडी की रिपोर्ट और आईबी की रिपोर्ट में सरकार सत्ता से बाहर होते देख अब भाजपा नेता इन कार्यों में जुटे हैं. कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के पार्टी छोड़ने के बयान पर उन्होंने कहा कि चुनावों के दौर में इस तरह से नेता आते और जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब लोगों को यह लगता है कि उन्हें टिकट पार्टी से नहीं मिलेगा तो इस तरह की अदल-बदल सामने आती है. उन्होंने दावा किया है कि दोनों दलों की तरफ से जब प्रत्याशियों के नाम तय होंगे तो कई लोग पार्टी छोड़कर एक दूसरे दलों में जाएंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पूर्व अर्धसैनिक भी लड़ेंगे चुनाव, सरकार की अनदेखी के कारण लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details