हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजेंद्र राणा ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- प्रदेश में भ्रष्ट तंत्र का बोलबाला - सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा

विधायक राजेंद्र राणा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा शक और संदेह सही निकला, लेकिन यह तय है कि 27 मई के बाद बीजेपी सरकार पर अपनो का विरोध व विद्रोह भारी साबित होगा और हुआ भी वही.

Congress MLA Rajinder Rana  on BJP in sujanpur
विधायक राजेंद्र राणा

By

Published : May 28, 2020, 8:59 PM IST

सुजानपुर:जिला के विधायक राजेंद्र राणा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा शक और संदेह सही निकला, ‘मैंने 26 मई को ही घोषणा कर दी थी कि 27 मई के बाद बीजेपी के ग्रह गोचर भारी साबित हों या न हों, लेकिन यह तय है कि 27 मई के बाद बीजेपी सरकार पर अपनों का विरोध व विद्रोह भारी साबित होगा और हुआ भी वही.

राणा ने कहा कि कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों के खरीद के भ्रष्टाचारों के आरोपों को लेकर बेशक बीजेपी मुखिया राजीव बिंदल ने त्याग पत्र दे दिया है, उनका त्याग पत्र मंजूर भी हो चुका है और अब बीजेपी विधायकों की बातचीत पर भरोसा किया जाए तो सरकार अब अपनों के ही साजिश, षड्यंत्रों से घिर चुकी है.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी में लगातार असंतुष्टों व रुष्टों की तादाद में इजाफा होता जा रहा है, जिस कारण से सरकार को अब कोई जवाब देते नहीं बन रहा है. ‘मैं लगातार कहता आ रहा हुं कि प्रचंड बहुमत से जीती बीजेपी सरकार को अस्थिर करना कांग्रेस की कतई मंशा नहीं है, लेकिन अब सरकार खुद पैदा किए गए संकट की दलदल में धंसती जा रही है.

मामला कोविड-19 में भ्रष्टाचार का हो या फिर आयुर्वेदिक दवा खरीद घोटाला हो. सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी है. लग रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस भ्रष्टाचार को लेकर लाचार व बेबस से हैं, शायद इसीलिए चुप हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों में चल रही सुगबुगाहट पर भरोसा करें, तो सरकार को 2-4 अफसर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं. कोरोना वायरस जहां आम जनता के लिए आपदा है, वहीं बीजेपी के कुछ भ्रष्टाचारी अफसरों व नेताओं के लिए यह चांदी कूटने का मौका साबित हुआ है. भ्रष्ट अधिकारी व सप्लायर, भ्रष्ट तंत्र की छत्र छाया में लगातार भ्रष्टाचार की फसल काट रहे हैं.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि भ्रष्ट तंत्र व नेताओं का गठबंधन संकट की इस घड़ी में तिजोरियां भरने में व्यस्त हैं और सरकार भ्रष्टाचारियों व केंद्र के दबाव में अस्त-व्यस्त है. सरकार संकट की इस घड़ी में सही फैसला लेने की क्षमता खो चुकी है. आने वाले वक्त में अब यह सरकार अपनों के दबाव के भार से ही संकट ग्रस्त हो जाए तो कोई हैरत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details