सुजानपुर:जिला के विधायक राजेंद्र राणा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा शक और संदेह सही निकला, ‘मैंने 26 मई को ही घोषणा कर दी थी कि 27 मई के बाद बीजेपी के ग्रह गोचर भारी साबित हों या न हों, लेकिन यह तय है कि 27 मई के बाद बीजेपी सरकार पर अपनों का विरोध व विद्रोह भारी साबित होगा और हुआ भी वही.
राणा ने कहा कि कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों के खरीद के भ्रष्टाचारों के आरोपों को लेकर बेशक बीजेपी मुखिया राजीव बिंदल ने त्याग पत्र दे दिया है, उनका त्याग पत्र मंजूर भी हो चुका है और अब बीजेपी विधायकों की बातचीत पर भरोसा किया जाए तो सरकार अब अपनों के ही साजिश, षड्यंत्रों से घिर चुकी है.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी में लगातार असंतुष्टों व रुष्टों की तादाद में इजाफा होता जा रहा है, जिस कारण से सरकार को अब कोई जवाब देते नहीं बन रहा है. ‘मैं लगातार कहता आ रहा हुं कि प्रचंड बहुमत से जीती बीजेपी सरकार को अस्थिर करना कांग्रेस की कतई मंशा नहीं है, लेकिन अब सरकार खुद पैदा किए गए संकट की दलदल में धंसती जा रही है.