हमीरपुरःकांग्रेस नेता और विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर निशना साधा है. विधायक ने कहा कि हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार कोई उचित कदम नहीं उठा रही.
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. हर मोर्चे पर सरकार नाकाम साबित हुई है. विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए सरकार संजीदा नहीं दिख रही है. इस वजह से परिस्थितियां और बिगड़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम जनता ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदेश भाजपा सरकार से निराश हो गए हैं. आने वाले चुनावों मे कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सरकार से असंतुष्ट हैं.