हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, DC के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर के मुख्य बाजार के गांधी चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्र हुए और यहां से विरोध रैली निकालते हुए डीसी ऑफिस के गेट तक पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने डीसी हमीरपुर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया.

By

Published : Dec 14, 2020, 1:37 PM IST

protest against farmers bill
हमीरपुर कांग्रेस प्रदर्शन

हमीरपुर:जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के बैनर तले सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ता किसान आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरे. हमीरपुर के मुख्य बाजार के गांधी चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्र हुए और यहां से विरोध रैली निकालते हुए डीसी ऑफिस के गेट तक पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने डीसी हमीरपुर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई. कांग्रेसी नेताओं ने किसान आंदोलन को जायज ठहराते हुए कृषि कानूनों को काला कानून करार दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी हमीरपुर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि इससे पहले से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर चुके हैं. किसान यूनियन ने 14 दिसंबर को सड़कों पर उतर कर समर्थन का ऐलान किया था जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को रैली निकालकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया. कांग्रेस नेताओं ने डीसी हमीरपुर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली शांतिपूर्ण रही

बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में लगातार जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसी पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन की संभावना के चलते पहले ही भारी संख्या में पुलिस बल गांधी चौक और डीसी ऑफिस के बाहर तैनात कर दिया गया था. हालांकि, कांग्रेस की विरोध रैली शांतिपूर्ण रही.

ये भी पढ़ेंःसिरमौर: गिरीपार क्षेत्र में आज मनाया जाएगा बूढ़ी दिवाली का त्योहार, क्या है तैयारियां देखें

ये भी पढ़ें:जयराम कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details