भोरंज: उपमंडल भोरंज में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार के समय भोरंज में विकास का कार्य शून्य रहा है. भोरंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं भोरंज से प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अधयक्ष विजय सिंह बनियान, पूर्व अध्यक्ष राजीव लाल, कांग्रेस नेता रामचंद पठानिया, जिला उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा और युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गोल्डी ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है.
सुरेश कुमार ने कहा कि इस बात की पुष्टि हाल ही में मुख्यमंत्री के दौरे पर बीजेपी ने खुद ही कर दी है. स्थानीय विधायका ने स्वयं मंच से कहा है कि पिछले बीस वर्षों से भोरंज में कोई विकास नहीं हुआ है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भोरंज क्षेत्र में जो कुछ भी विकास कार्य दिखते हैं वह मात्र कांग्रेस पार्टी की देन है बाकी बीजेपी ने इस क्षेत्र में सिर्फ वोटों की राजनीति की है.
कांग्रेस नेताओं ने सरकार के उस पत्र को भी सार्वजनिक किया जिसमें मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान घोषित योजनाओं का विवरण है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह सरकारी दस्तावेज दर्शाता है कि जिन योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री ने कजयाण में की उनके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है. पत्र में मात्र ऐस्टीमेटेड कॉस्ट लिखी गई है और स्वीकृत राशि की जानकारी नहीं दी गई है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भोरंज में बस अड्डे के निर्माण को लेकर भोरंज की जनता के साथ बहुत बड़ा झूठ बोला गया है. उसके लिए सरकारी दस्तावेज में एक भी पैसे को न तो ऐसटीमेटेड और न ही स्वीकृत राशि में दर्शाया गया है. साथ ही पत्र में विभाग ने ऐसी कोई सूचना हेड क्वार्टर से ना होने की बात कही है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि स्थानीय विधायक को इसके लिए भोरंज की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भोरंज में जिस स्थान में बस अड्डे की बात की जा रही है उस जमीन को अभी तक विभाग के नाम भी नहीं किया गया है. अस्पताल गेट के सामने बस अड्डे जैसे उपक्रम का निर्माण संभव ही नहीं है.