भोरंज/हमीरपुरः प्रदेश कांग्रेस के एससी सेल संयोजक सुरेश कुमार और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश के सह संयोजक ठाकुर हीरा पाल सिंह ने देश की मोदी सरकार को घेरा है. दोनों कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर लोगों की चुनी हुई सरकार को गिराने का काम कर रही है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश सह संयोजक ठाकुर हीरा पाल सिंह ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस की सरकार लोकतंत्र के माध्यम से चुनी थी, लेकिन मोदी सरकार धन और बल का प्रयोग कर कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को गिराने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत प्रयोग कर 12 राज्यों में कांग्रेस सरकार को गिराया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस कृत्य की कांग्रेस पार्टी कड़ी शब्दों में निंदा करती है.