हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने सरकार पर उठाए सवाल, डॉक्टरों की सैलरी काटने को बताया तुगलकी फरमान - hamirpur news

प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि इस कोरोना काल में डॉक्टर्स कोरोना वॉरियर्स हैं जो इस कठिन समय में सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनुबंध आधार पर डॉक्टरों का वेतन काटने का तुगलकी फरमान जारी किया है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है.

salary cut in contractual doctors
प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा

By

Published : Jul 25, 2020, 6:35 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे डॉक्टरों की सैलरी काटने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता ने सरकार के इस निर्णय को तुगलकी फरमान करार दिया है.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि इस कोरोनाकाल में डॉक्टर्स फ्रंट लाइन वॉरियर्स हैं,जो इस कठिन समय में सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनुबंध आधार पर डॉक्टरों का वेतन काटने का तुगलकी फरमान जारी किया है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. डॉक्टर्स इस संकटकाल में जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सुनील शर्मा ने कहा कि सरकार को डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है, लेकिन इस तरह के निर्णय से डॉक्टरों का मनोबल बढ़ने के बजाय टूट रहा है. ऐसे कठिन दौर में सेवाएं दे रहे डॉक्टरों को स्पेशल बोनस या पैकेज दिया जाना चाहिए लेकिन उल्टा उनका वेतन काटा जा रहा है. सरकार के इस निर्णय से जाहिर होता है कि बीजेपी सरकार जन हितैषी नहीं है.

कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि डॉक्टरों के लिए कांग्रेस पार्टी आवाज उठाएगी. मुख्यमंत्री का यह निर्णय सरकार के दिवालया स्थिति को दर्शाती है. मानव सेवा में दिन-रात जुटे डॉक्टरों का वेतन काटना एक निंदनीय निर्णय है. प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने प्रदेश मुख्यमंत्री के निर्णय लेने की क्षमता पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि सरकार शाम को निर्णय लेती है और सुबह निर्णय बदले जाते हैं.

ये भी पढ़ें:35 वर्षीय महिला ने जहरीली दवाई का किया सेवन, टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details