हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल से अमित शाह की तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण: प्रेम कौशल

कांग्रेस नेता प्रेम कौशल ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. प्रेम कौशल ने कहा कि जनआभार रैली में जबरदस्ती की भीड़ जुटाई गई थी. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बसों में भरकर शिमला के रिज मैदान पर लाया गया था.

congress leader
कांग्रेस नेता की पीसी

By

Published : Dec 28, 2019, 4:02 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 4:27 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने प्रदेश की जयराम सरकार पर तंज कसा है. शिमला में आयोजित सरकार के रैली पर टिप्पणी करते हुए प्रेम कौशल ने कहा है कि यहां पर जबरदस्ती की भीड़ जुटाई गई थी. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बसों में भरकर शिमला के रिज मैदान पर लाया गया था.

कांग्रेस नेता ने सीएम जयराम ठाकुर के उस बयान की भी निंदा की है जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की तुलना लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल से की गई है. प्रेम कौशल ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तड़ीपार व्यक्ति की तुलना संविधान निर्माता सरदार पटेल से की जा रही है. यह एक महान शख्सियत का अपमान है. कौशल ने कहा कि चापलूसी की भी कोई सीमा होती है सीएम जयराम ठाकुर को यह ध्यान में रखना चाहिए.

वीडियो

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने सरदार पटेल से की अमित शाह की तुलना, तालियों की आवाज से गूंजा रिज मैदान

नागरिकता संशोधन कानून पर राहुल गांधी को अमित शाह की तरफ से दी गई चुनौती पर उन्होंने कहा कि यह बेहद ही निंदनीय है. गलत तरीके से सरकार ने एक विशेष धर्म के लोगों को नागरिकता के अधिकार से वंचित कर दिया है. वहीं हमीरपुर में सरकार की रैली के लाइव प्रसारण के लिए गांधी चौक पर किए गए प्रबंधों पर भी उन्होंने व्यंग कसा है. उन्होंने कहा कि गांधी चौक पर जो कुर्सियां सरकार की तरफ से लगाई गई थी, वह खाली ही रह गई. इस बात से सरकार की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: बजट 2019: इनकम टैक्स में हो सकती है कटौती, अनुराग ठाकुर ने दिए संकेत

Last Updated : Dec 28, 2019, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details