हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को किया जाएगा मजबूत, सरकार हर मोर्चे पर विफल: नरेश ठाकुर - केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

हमीरपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार पूरी तरह से विफल रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है. कोरोना महामारी के दौर में सरकार की तरफ से राहत की बजाए मंहगाई का अतिरिक्त बोझ लोगों पर डाला जा रहा है.

congress leader naresh thakur attacks on state government
कांग्रेस नेता की प्रेस वार्ता

By

Published : Apr 16, 2021, 5:06 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा है कि हमीरपुर में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर पार्टी की गतिविधियों को घर-घर तक पहुंचाएगा जाएगा. इसके लिए बाकायदा एक अभियान हमीरपुर जिला में चलाया जाएगा.

केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

शुक्रवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने यह बयान दिया है. पिछले विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने बेहतर प्रर्दशन किया है. आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

वीडियो

पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर कहा कि वर्तमान समय में भी जिला में कांग्रेस के तीन विधायक हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में जिला में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. हाल ही में हुए चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी ने खुद को साबित किया है. सरकार की नाकामियों को हर घर तक पहुंचाना अब मुख्य लक्ष्य रहेगा. केंद्र और भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रहीं है. इन नाकामियों को हर जन तक पहुंचाएगा.

सरकार हर मोर्चे पर विफल

कोरोना काल में सरकार पूरी तरह से विफल रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है. कोरोना महामारी के दौर में सरकार की तरफ से राहत की बजाए मंहगाई का अतिरिक्त बोझ लोगों पर डाला जा रहा है. कोरोना काल में विभिन्न वर्गों को राहत देने के जो वादे किए गए थे, उन्हें भी अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें:MC सोलनः मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details