हमीरपुर:हमीरपुर में महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनिता वर्मा ने (Congress leader Anita Verma) बीजेपी सरकार पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वह सराहनीय है. लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा जो तिरंगे लोगों को मुहैया करवाए जा रहे हैं, उनमें घटिया किस्म के कपड़े का उपयोग किया जा रहा है जोकि बेहद निंदनीय है.
अनीता वर्मा ने कहा कि झंडा लगाने की परंपरा बीजेपी ने शुरू नहीं की. पहले भी लोग (Anita Verma on Tiranga Yatra) अपने घरों पर तिरंगा फहराते थे. लेकिन मौजूदा समय में जो झंडा लोगों को बीजेपी सरकार द्वारा वितरित किया जा रहा है उसमें घटिया किस्म के कपड़े का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा दिया जा रहा तिरंगा केवल दस रुपये का होना चाहिए लेकिन लोगों को यह तिरंगा 25 रुपये में वितरित किया जा रहा है.