हमीरपुरःप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी अभी थमी नहीं है. हाल ही में जिला मुख्यालयों पर संगठन के नेताओं और विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस परेड से संगठन की अंतर्कलह फिर सामने आई है. 37 नेताओं की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी की गई थी. इसमें एक नाम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी था, 7 जून को उन्हें जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश बीजेपी सरकार की मोर्चाबंदी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन निजी कारणों का तर्क देकर उन्होंने मीडिया से बात नहीं की.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने सोमवार को हमीरपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रेस कॉन्फ्रेंस ना करने पर सफाई दी है. इस दौरान राजेंद्र जार ने कहा कि उनकी विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात हुई है. व्यस्थ होने के कारण वह अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए हैं, उन्होंने कहा कि वे जल्द ही शिमला और हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
दरअसल इस तरह की चर्चा चल रही है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रेस वार्ता करने से गुरेज कर रहे हैं. संगठन के निर्देशों के बावजूद वह बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है, जिससे अब सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में संगठन के नेताओं के अब जवाब देते नहीं बन रहा है.