हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में तय होगी चुनावी दशा और दिशा, प्रतिभा व सुक्खू पर रहेंगी सियासी निगाहें - हमीरपुर में प्रस्तावित कांग्रेस सम्मेलन

प्रदेश संगठन में बड़े फेरबदल के बाद जिला मुख्यालय के टाउन हॉल (Proposed Congress convention in Hamirpur) में 12 जुलाई को प्रस्तावित कांग्रेस सम्मेलन पर सियासी जानकारों की निगाहें टिकी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वह जिला मुख्यालय हमीरपुर में पहली दफा किसी बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. संगठन की कमान मिलने के बाद उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षत्र में तो रोड शो किया था, लेकिन जिला मुख्यालय में उनका यह पहला बड़ा राजनीतिक आयोजन होगा जिसमें जिलाभर के नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की तरफ से इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

Congress convention proposed on July 12 in Hamirpur
हमीरपुर में 12 जुलाई को प्रस्तावित कांग्रेस सम्मेलन

By

Published : Jul 6, 2022, 7:32 PM IST

हमीरपुर: चुनावी साल में कांग्रेस हाईकमान का हमीरपुर फोक्स चर्चाओं में है. प्रदेश संगठन में बड़े फेरबदल के बाद जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में 12 जुलाई को प्रस्तावित कांग्रेस सम्मेलन पर सियासी जानकारों की निगाहें टिकी हैं. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह और प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कार्यक्रम में एक मंच पर नजर आएंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी नेता सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हमीरपुर के मुख्य बाजार से होते हुए टाउन हाॅल तक पहुंचेगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वह जिला मुख्यालय हमीरपुर में पहली दफा किसी बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. संगठन की कमान मिलने के बाद उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षत्र में तो रोड शो किया था, लेकिन जिला मुख्यालय में उनका यह पहला बड़ा राजनीतिक आयोजन होगा जिसमें जिलाभर के नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की तरफ से इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

आपसी तालमेल और खींचतान के सवालों का जवाब:टाउन हॉल में प्रस्तावित इस बड़े आयोजन के साथ ही राजनीतिक जानकारों की नजरें इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू पर रहेंगी. सुक्खू और उनके समर्थक इस सम्मेलन में किस भूमिका और मूड में होंगे यह भी देखने योग्य होगा. सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का राग अलाप रहे कांग्रेसी नेताओं की आपसी तालमेल और समर्थकों को दिए जाने वाले संदेश भी सम्मेलन से स्पष्ट हो जाएंगे. पिछले कुछ दिनों से दोनों की नेताओं से प्रदेशभर में आपसी खींचतान और तालमेल को लेकर सवाल पूछे जाते रहे है. हालांकि इन नेताओं का एक ही जवाब होता है कि पार्टी एकजुट है. हमीरपुर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन इन सवालों का भी कुछ हद जवाब होगा.

समर्थकों का रहेगा बोलबालाएं तय होगी चुनावी दशा और दिशा: कांग्रेस के इस (Proposed Congress convention in Hamirpur) कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला ही बल्कि प्रदेशभर में कांग्रेस की आगामी चुनावों को लेकर दशा और दिशा भी स्पष्ट हो जाएंगी. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं के पास कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देने का मौका होगा. मौके साथ नेताओं के लिए यह चुनौती भी होगी क्या वह समर्थकों के जरिये हर दफा उठने वाले मुख्यमंत्री पद के नारों की उलझन को संभाल सके. यदि एक बार फिर सम्मेलन में प्रदेश का नेता कैसा हो और मुख्यमंत्री कौन हो के नारे लगे तो सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने के अलाप की भी फिर एक बार खुल जाएगी.

बैठक में आयोजन की रूपरेखा की गई तय: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के हमीरपुर जिला के प्रस्तावित दौरे को लेकर कांग्रेस कमेटी ने विशेष बैठक का आयोजन बुधावार को जिला मुख्यालय हमीरपरु में किया गया. जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हमीरपुर के टाउन हॉल में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई. 12 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र यार भी मौजूद रहेंगे.

जिला अध्यक्ष बोले सफल सम्मेलन का होगा आयोजन:बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रतिभा सिंह प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर जा रही हैं उसी के तहत हमीरपुर में 12 जुलाई को टाउन हॉल हमीरपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है . उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व हमीरपुर बाजार में रैली का आयोजन किया जा रहा है. जार ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के मद्देनजर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इस समारोह से जिला में चुनावी तैयारियों को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-आने वाले 6 दिन तक हिमाचल में परेशान करेगा मनसून, भारी बारिश को लेकर कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details