हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामलाल ठाकुर का EX सीएम पर तंज, बोले- विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सठिया गए हैं प्रेम कुमार धूमल - हमीरपुर

रामलाल ठाकुर ने भाजपा के गढ़ हमीरपुर में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व सीएम सठिया गए हैं.

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल

By

Published : May 8, 2019, 1:09 PM IST

Updated : May 9, 2019, 7:54 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा के गढ़ हमीरपुर में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व सीएम सठिया गए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान थे, तो खुद ही टीम में अपना चयन किया था और खुद ही टीम के कप्तान भी बन गए थे. जब वो जम्मू कश्मीर में मैच खेलने गए थे तो पहली बॉल पर आउट हो गए थे, इसी तरह से इस बार वो कैच आउट होंगे.

बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए रामलाल ठाकुर

ये भी पढ़ें:मोदी बने सोशल मीडिया की दुनिया में दूसरे सबसे चहेते नेता

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के वन मंत्री रहते हुए आरे बंद करवाने के आरोपों पर रामलाल ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सठिया गए हैं या कोमा में हैं. रामलाल ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री ऐसा बयान दे तो हैरानी का विषय है. हिमाचल प्रदेश में आरे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भरे हुए हैं.

Last Updated : May 9, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details