हमीपुर/बड़सरःउपमंडल बड़सर के तहत आने वाले महारल क्षेत्र में ग्रामीण राजस्व अधिकारी कार्यालय का भवन जर्जर हालत में हैं. पटवार भवन की खस्ता हालत में होने के चलते करीब दस सालों से किराए के मकान में कार्यलय किया चलाया जा रहा है. वहीं, इसके नए भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.
बताया जा रहा है कि महारल बाजार में स्थित पटवार भवन जीर्णोद्वार के लिए बजट न मिलने से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. हालांकि महारल में पटवार घर के कार्यालय के लिए विभाग के पास भूमि उपलब्ध है, लेकिन उसके बावजूद भी यह कार्यालय किराए के मकान में चल रहा है.
पटवार भवन है असुरिक्षत घोषित
इस ग्रामीण राजस्व कार्यालय से गांव महारल, टिक्कर, तज्यार, समैला, जमली ,बाड़ा ,दख्योड़ा ,चौकी, वुढाण सहित अन्य गांवों के ग्रामीण हल्का पटवार से राजस्व सेवाएं लेते हैं. विभाग ने इस इस भवन को अनसेफ घोषित कर रखा है. यदि इस भवन को सरकार ने समय रहते डिस्मेंटल नहीं किया, तो यह भवन किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है.