सुजानपुर:जिला हमीरपुर में सुजानपुर शहर के रेहड़ी फड़ी धारकों के लिए बनने वाले पक्के खोखों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण कार्य शुरू होने से पहले निर्माणाधीन स्थल को भी खाली करवाया जा रहा है.
निर्माण स्थल को खाली करने का कार्य शुरू
दर्जनों रेहड़ी फड़ी धारकों ने सुजानपुर प्रशासन के फरमान को मानते हुए निर्माण स्थल को खाली करने का कार्य शुरू कर दिया है. रेहड़ी फड़ी धारकों ने अपनी दुकानदारी बंद कर निर्माण स्थल खाली करने का कार्य भी शुरू कर दिया है. प्रशासन की ओर से चिन्हित स्थानों पर ही खोखा धारक अब दुकानें खोलेंगे.
रेहड़ी फड़ी धारकों की मांग हुई पूरी
बता दें कि सुजानपुर बस स्टैंड पर बरसों से रेहड़ी फड़ी धारकों की मुख्य मांग है कि उनके लिए पक्के खोखे बनाए जाएं. इस मांग को पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान अशोक मेहरा ने दिल्ली जाकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से बैठकर इनका निर्माण करवाने की मांग रखी थी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रेहड़ी फड़ी धारकों की इस मांग को पूरा करते हुए इस कार्य के लिए 65 लाख का बजट जारी किया था. उन्होंने खुद सुजानपुर आकर निर्माण कार्य से पहले भूमि पूजन फाउंडेशन स्टोन भी रखा था. रेहड़ी फड़ी यूनियन के महासचिव दिनेश डोगरा ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें:ई-कैबिनेट वाला पहला राज्य बना हिमाचल, पहली ई-विधान प्रणाली की उपलब्धि भी देवभूमि के नाम