हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPTUCET) 10 जुलाई को होगा. तकनीकी विवि ने विभिन्न विषयों में दाखिला लेने के लिए इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट करवाएगा. जिसके लिए पात्र विद्यार्थी 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि कोविड के चलते पिछले दो साल से प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाई थी.
तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 10 जुलाई को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, जानिए कब तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन - Counseling in Himachal Pradesh Technical University Hamirpur
10 जुलाई को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) होगा. 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन (Common Entrance Test in HPTU) कर सकते हैं.
इस बार तकनीकी विवि प्रशासन ने पूर्व की भांति प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही काउंसलिंग (Counseling in Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) करने का निर्णय लिया है. अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि पात्र विद्यार्थी 21 अप्रैल से ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा से संबंधित डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
उन्होंने तकनीकी विवि के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों से को भी प्रवेश परीक्षा के लिंक को अपनी-अपनी वेबसाइट पर लगाने के निर्देश दिए हैं. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test in HPTU) के लिए हिमाचल प्रदेश में 10 परीक्षा केंद्र और एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया जाएगा.