हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कॉलेज स्टूडेंट का आरोप: पुलिस ने थाने में बंद कर की बेल्ट से पिटाई, मां-बहन की दी गालियां - पुलिस ने की मारपीट

छात्र का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए और चमन लाल व इसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसकी बर्बरता पूर्ण बेल्ट से पीटाई की. पीटाई के कारण कान के नीचे लगी चोट से सुनने की क्षमता भी कम हो गई है. पीटाई के दौरान उसे मां-बहन की गालियां दी गई.

फाइल फोटो

By

Published : Jul 7, 2019, 3:07 PM IST

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं में हुए खूनी संघर्ष के बाद अब सदर पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में हैं. एक छात्र दल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके कार्यकर्ता की बर्बर तरीके से मारपीट की है.

पीड़ित छात्र ने एसपी हमीरपुर को इस बारे में शिकायत दी है. कार्यकर्ता संतोष कुमार ने शिकायत पत्र में कहा है कि कॉलेज में उसके ऊपर कुछ छात्रों ने हमला कर दिया था. इसके बाद पुलिस उन्हे गाड़ी में बिठाकर हमीरपुर अस्पताल ले गई जहां पर उपचार के बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई.

वीडियो

छात्र का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए और चमन लाल व इसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसकी बर्बरता पूर्ण बेल्ट से पीटाई की. पीटाई के कारण कान के नीचे लगी चोट से सुनने की क्षमता भी कम हो गई है. पीटाई के दौरान उसे मां-बहन की गालियां दी गई.

फिलहाल इस मामले में एसपी हमीरपुर ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा उनके पास छात्र की शिकायत आई है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details