हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं में हुए खूनी संघर्ष के बाद अब सदर पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में हैं. एक छात्र दल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके कार्यकर्ता की बर्बर तरीके से मारपीट की है.
पीड़ित छात्र ने एसपी हमीरपुर को इस बारे में शिकायत दी है. कार्यकर्ता संतोष कुमार ने शिकायत पत्र में कहा है कि कॉलेज में उसके ऊपर कुछ छात्रों ने हमला कर दिया था. इसके बाद पुलिस उन्हे गाड़ी में बिठाकर हमीरपुर अस्पताल ले गई जहां पर उपचार के बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई.