हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Gurkirat Singh Kotli: कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में आएगी यह दीवार पर लिखी हुई बात

हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस तो निश्चित तौर पर सत्ता में आएगी और यह दीवार पर लिखी हुई बात है. हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने गजोह में रविवार को आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन में (Workers Conference of Hamirpur Congress Committee) यह बयान दिया है.

Workers Conference of Hamirpur Congress Committee
गुरकीरत सिंह कोटली

By

Published : Jun 26, 2022, 10:18 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस तो निश्चित तौर पर सत्ता में आएगी और यह दीवार पर लिखी हुई बात है. हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने गजोह में रविवार को आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बयान दिया है. कोटली ने कहा कि (Workers Conference of Hamirpur Congress Committee) देश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. इस कारण हर तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है.

भाजपा का सिद्धांत- फूट डालो और शासन करो: विपक्ष की आवाज का दबाने का लगातार प्रयास हो रहा है. यहां तक की सेंट्रल ऐजेंसियों का भी दुरूपयोग किया जा रहा है. एजेंसियों को डंडा दिखाकर (Gurkirat Singh Kotli targeted BJP) उनकी आवाज को दबाने का प्रयास सत्तासीन सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई का मुद्दा आज सबसे बड़ा और चिंताजनक है. सत्तासीन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही और आम जनमानस का जीवन मुश्किलों भरा हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार फूट डालो और शासन करो के सिद्धांत पर चल रही है. इस सरकार का हर मोर्चे पर कांग्रेस विरोध करेगी.

गुरकीरत सिंह कोटली

अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून से सत्याग्रह:हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है. सेना को भी ठेके पर देने का काम किया गया है. इस योजना का हर स्तर पर व्यापक विरोध हो रहा है. युवा वर्ग से लेकर उनके अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को (Satyagraha in himachal against Agneepath) लेकर चिंतित हैं.

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी 27 जून से सत्याग्रह करने जा रही है. सत्याग्रह के माध्यम से योजना के दुष्प्रभावों को जनता के बीच रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. जनविरोधी योजनाओं का हर स्तर पर व्यापक विरोध होगा. गुरकीरत कोटली ने टिकट आवंटन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि पार्टी के साथ जुड़े हुए जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी.

बता दें कि गजोह में आयोजित जिला कांग्रेस के सम्मेलन और जनसभा में गुरकीरत कोटली बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे. उनका यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा, बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अभिषेक राणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल, कांग्रेस महासचिव जगजीत ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Hamirpur Congress Program: मंचन में जुटे कांग्रेस के सियासी खिलाड़ी, जमीन से बनाई दूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details