हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना का टीका, हमीरपुर में तैयारियां पूरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला हमीरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन जोर-शोर के साथ चला हुआ है. जिला में पहले केवल गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 60 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, लेकिन अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Mar 31, 2021, 4:08 PM IST

हमीरपुर:देश-प्रदेश में 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. जिला हमीरपुर में भी 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोगों कोरोना को वैक्सिन लगाई जाएगी. इससे पहले 45 से 60 वर्ष के केवल गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को ही वैक्सिन लगाई जा रही थी.

इससे पहले, कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग रहा था, लेकिन अब गुरुवार से 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.

वीडियो

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला हमीरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन जोर-शोर के साथ चला हुआ है. जिला में पहले केवल गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 60 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, लेकिन अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

कोविड ऐप या फिर आरोग्य सेतु एप पर ऑनलाइन रजिस्टर

जानकारी के मुताबिक अभी तक जिला में 5829 हेल्थ केयर वर्कर, 2459 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर के 27745 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसके लिए कोई भी व्यक्ति कोविड ऐप या फिर आरोग्य सेतु एप पर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकता है.

अगर किसी व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आ रही है तो वह वैक्सीनेशन प्वाइंट पर जाकर भी आधार कार्ड के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा अब पंचायत लेवल पर भी सोमवार और बुधवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कुल्लूः 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, तैयारियां पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details