हमीरपुर:देश-प्रदेश में 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. जिला हमीरपुर में भी 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोगों कोरोना को वैक्सिन लगाई जाएगी. इससे पहले 45 से 60 वर्ष के केवल गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को ही वैक्सिन लगाई जा रही थी.
इससे पहले, कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग रहा था, लेकिन अब गुरुवार से 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला हमीरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन जोर-शोर के साथ चला हुआ है. जिला में पहले केवल गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 60 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, लेकिन अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.