हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

6 अगस्त से कांगड़ा दौरे पर रहेंगे CM जयराम ठाकुर, वन मंत्री ने राकेश पठानिया ने दी जानकारी - सीएम जयराम का कांगड़ा दौरा

राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिन के कांगड़ा दौरे पर आ रहे हैं. वह 6 अगस्त से 9 अगस्त तक कांगड़ा दौरे पर रहेंगे. आपको बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्रीय समीकरण को भी साधा है. इसके बाद उनका यह कांगड़ा दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

CM will be on Kangra tour from tomorrow forest minister shared information
वन मंत्री राकेश पठानिया

By

Published : Aug 5, 2020, 3:10 PM IST

हमीरपुर:वन मंत्री राकेश पठानिया शिमला से वापस धर्मशाला जाते समय मंगलवार को कुछ समय के लिए हमीरपुर में वन विभाग के विश्राम गृह में रूके और वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान वन हमीरपुर सर्कल के मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी, डीएफओ हमीरपुर बंदना राहणे, एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

उपायुक्त हरिकेश मीणा भी वन मंत्री से मिले और प्रशासनिक तौर पर उनसे कई मामलों पर चर्चा की. इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वह अभी अपने विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं. उसके बाद जनहित में विकास कार्यों व योजनाओं को सिरे चढ़ाने का काम किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

वन मंत्री ने कहा कि अधिकारियों के साथ 2 दिनों से बैठक चल रही है. जानकारी देते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिन के कांगड़ा दौरे पर आ रहे हैं. वह 6 अगस्त से 9 अगस्त तक कांगड़ा दौरे पर रहेंगे.

आपको बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्रीय समीकरण को भी साधा है. इसके बाद उनका यह कांगड़ा दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, कैबिनेट विस्तार के बाद अब नए मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details