हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में निर्धारित समय पर ही चुनाव होंगे. समय से पूर्व चुनाव करवाए जाने की कोई योजना नहीं है. सोमवार को हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे (CM Jairam Thakur reached Bhoranj) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बयान दिया है. वह यहां पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने धर्मशाला स्थित विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया है.
मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव समय पर ही होंगे और समय से पहले चुनाव (CM Jairam on election) करवाए जाने का कोई विचार नहीं है. हिमाचल प्रदेश के लोगों ने जो सेवा का मौका दिया है, उसमें जब तक चुनाव आचार संहिता नहीं लग जाती तब तक वे जनता की सेवा करते रहेंगे. प्रदेश में चिकित्सकों की कमी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है लेकिन इस सरकार ने पहली बार इतिहास में 500 चिकित्सकों की भर्ती करने का बजट में प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कमी को दूर कर लिया जाएगा.