हमीरपुर:विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम जयराम ठाकुर लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान वह पत्रकारों से बातचीत के दौरान उस समय नाराज नजर आए, जब किसी पत्रकार ने पूर्व कैबिनेट मंत्रि और कांगड़ा से 5 बार विधायक रहे रविंद्र सिंह रवि के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल (CM Jairam Thakur on Ravindra Ravi) किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह कांग्रेस में चले गए क्या, यह आप तय करेंगे क्या ?.
चुनावी साल इधर-उधर जाना चलता: उसके बाद भाजपा विधायक रमेश धवाला को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि चुनावी साल में थोड़ा सब्र करना चाहिए. इस दौरान इधर-उधर जाने का दौर चलता रहता है. उन्होंने कहा ऐसा लग रहा कि अनावश्यक बातें की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा का संगठन बेहद मजबूत है.
Jairam Thakur in Hamirpur कारगिल शहीदों को याद किया:इसके पहलेसीएम जयराम ठाकुर ने राज्य स्तरीय कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखा. सीएम ने कहा हिमाचल देवभूमि के साथ- साथ वीरभूमि भी है. वहीं, हमीरपुर में शहीदी स्मारक के निर्माण में देरी होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास एक प्रपोजल आया और सरकार जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाएगी.
22 जुलाई को रविंद्र सिंह रवि ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस:पालमपुर मेंपूर्व कैबिनेट मंत्री और 5 बार के विधायक रहे रविंद्र सिंह रवि ने 22 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया था कि की चुनाव लड़ूंगा. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस नेताओं के संपर्क की बात को सिरे से खारिज किया था, लेकिन प्रदेश की राजनीति में रविंद्र सिंह भाजपा से बड़ा नाम रहा है. उनके चुनाव लड़ने के एलान के बाद उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही, वहीं, प्रदेश की राजनीति में माना जाता है कि सत्ता की दहलीज पर पहुंचना है तो कागंड़ा को फतह करना होगा. रविंद्र सिंह रवि जो धूमल खेमे से आते हैं. उन्हें नजर अंदाज किया गया तो कांगड़ा की तस्वीर क्या होगी. इसको लेकर भी भाजपा मंथन में जुट गई है. इसी को लेकर मंगलवार को हमीरपुर में पत्रकारों ने सीएम जयराम से सवाल किया, लेकिन कोई सार्थक जवाब नहीं मिला.
ये भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: रविंद्र सिंह रवि का एलान विधानसभा चुनाव लड़ूंगा, जानें कहां से कर सकते दावेदारी...