हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार का हर हाल में प्रयास रहेगा कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए. देश के अन्य राज्यों से हिमाचल में प्रवेश के लिए भविष्य में बंदिशें अगर बढ़ाई गई तो यह गैर हिमाचलियों के साथ ही हिमाचलियों पर लागू होंगी. उन्होंने कहा हिमाचल से बाहर नौकरीपेशा लोगों को भी इन बंदिशों से दो चार होना पड़ेगा.
बंदिशें सबके लिए एक: CM
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बंदिशें सबके लिए एक होती है. इसमें किसी को छोड़ने और रखने का कार्य नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का यह हर हाल में प्रयास रहेगा कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए. उन्होंने कहा कि सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रदेश की आर्थिकी प्रभावित न हो. सीएम ने कहा कि कोरोना से राहत के साथ ही प्रदेश की आर्थिक सेहत का ध्यान भी रखा जाएगा.
सीमाओं पर नहीं हो रही स्क्रीनिंग