हमीरपुर:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) कांग्रेस में तवज्जो न मिलने से निराशा के चलते बौखलाहट में हैं. वह सार्वजनिक मंच पर तू तड़ाक की भाषा से बात ना करें. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में सोमवार को आयोजित त्रिदेव सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं में एक आदमी तो ऐसा है जिसको दिमागी दौरा ही पड़ गया है. यह नेता कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने की कोशिश कर रहा था.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के हालात ऐसे हैं कि 4-4 कार्यकारी अध्यक्ष बना दिए हैं और वह सभी मुख्यमंत्री बनने के नारे लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देव भूमि हिमाचल है और यहां पर संस्कृति अलग है. इस (BJP TRIDEV CONFERENCE IN HAMIRPUR) बात को विपक्ष के लोग नहीं समझ पा रहे हैं. इन नेताओं को जवाब देने के लिए हमारे लोग भी तैयार हैं, लेकिन भाजपा की संस्कृति तू तड़ाक से बात करने की नहीं है. उन्होंने कहा कि यह नेता सार्वजनिक मंच पर भी असभ्य तरीके से बात कर रहे हैं. इससे उनका ही नुकसान हो रहा है. कांग्रेस पार्टी में हाशिए पर जा रहे नेता प्रतिपक्ष परेशानी के कारण बौखलाहट में है.