हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीमेंट के बढ़ते दामों और शिमला मटौर फोरलेन निर्माण पर CM जयराम ठाकुर का बड़ा बयान

शिमला मटौर फोरलेन के निर्माण को लेकर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए इन दोनों मसलों पर अपनी राय रखी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला मटौर फोरलेन के निर्माण को दोबारा टेकअप किया गया है.

CM Jairam Thakur on Cement prices rising and Shimla mataur forelane construction
सीएम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 2, 2020, 7:03 PM IST

हमीरपुरः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीमेंट के बढ़ते दामों और शिमला मटौर फोरलेन के निर्माण को लेकर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए इन दोनों मसलों पर अपनी राय रखी है.

सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमेंट के बढ़ते दामों पर विपक्ष के लोग तथ्य हीन बयान बाजी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने शिमला मटौर फोरलेन के निर्माण को लेकर भी केंद्र में प्रदेश के पक्ष को रखने की बात कही है.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला मटौर फोरलेन के निर्माण को दोबारा टेकअप किया गया है. एक बैठक में इस फोरलेन निर्माण को लेकर आबादी और अन्य औपचारिकताओं की बात सामने आई थी. ट्रैफिक और अन्य शर्तों को यहां पर पूरा नहीं किया जा सका है. हालांकि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य हैं और यहां की भौगोलिक दृष्टि अलग है. ऐसे में एक बार फिर से इस विषय को टेकअप किया गया है.

इसमें कुछ शर्तों में छूट की मांग की जाएगी. वहीं, सीमेंट के बढ़ते दामों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग अनावश्यक रूप से बिना तथ्यों के बातें कर रहे हैं वह एक बार जरूर तथ्यों को देख ले.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान के बाद अब एक बार फिर शिमला मटौर फोरलेन के निर्माण की उम्मीद जग गई है. पिछले दिनों केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान इस फोरलेन के निर्माण को लेकर बयान दिया था. उन्होंने फोरलेन निर्माण की शर्तों का हवाला दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details