हमीरपुर:हमीरपुर में पहुंचे एक दिवसीय दौरे के बाद धर्मशाला जाते समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam visit to Hamirpur) ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया (medical college Hamirpur) और अधिकारियों को कार्य में गति लाने के आदेश भी दिए. इस मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा, जिला प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल भी मौजूद रही.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के तीन नए मेडिकल निर्माणाधीन हैं तथा प्रथम फेस की जो फंडिंग यहां होनी थी, वो हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए अतिरिक्त फंडिग के लिए उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के दौरान बात की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से भी इसमें जरूरत के अनुसार धन उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यह तीनों मेडिकल काॅलेज अगस्त-सितम्बर तक बन कर तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा कि (Medical Colleges in Himachal) स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि 6 सरकारी मेडिकल काॅलेज इस समय प्रदेश में चल रहे हैं.
सितंबर तक हिमाचल के 3 मेडिकल कॉलेजों को मिलेगा अपना स्थाई भवन: सीएम जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के तीनों मेडिकल काॅलेज अगस्त-सितम्बर तक बन कर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि (Medical Colleges in Himachal) स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि 6 सरकारी मेडिकल काॅलेज इस समय प्रदेश में चल रहे हैं.
medical college Hamirpur
हिमाचल प्रदेश में कुल सड़कों का 51 प्रतिशत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण किया गया है. अब केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का बजट बढ़ाया गया है जिसका सीधा लाभ प्रदेश को होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति से भी प्रदेश में रेलवे, हवाई सेवा का विस्तार होगा.
ये भी पढ़ें:शिमला नगर निगम के वार्डों का होगा डिलिमिटेशन, डीसी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश