हमीरपुर:कोरोना संकटकाल के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश के दौरे शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कई विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन किए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाविद्यालय कंजयाण के परिसर में एक साथ कई विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाविद्यालय कंजयाण के परिसर में जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी और हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे.
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि 22 दिसंबर 2018 को भोरंज में लोगों से हमने जो वादे किए थे उनको आज पूरा किया है. यहां पर एक साथ 9 विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए हैं. इन विकास कार्यों की कुल लागत 80 करोड़ से अधिक है. मुख्यमंत्री ने हर्ष जताते हुए कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में ऐसा पहली बार हो रहा होगा कि एक साथ 9 विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है.