हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में जयराम का पलटवार: कहा-प्रदेश का विकास करना मेरी जिद, मुकेश अग्निहोत्री का मैं नाम नहीं लेता... - जयराम कांग्रेस नेताओं पर

हमीरपुर में सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं पर मंगलवार को दिए गए बयानों पर पलटवार (CM Jairam on Congress leaders)किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास करना मेरी जिद है. इसे तानाशाही नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि मैं मुकेश अग्निहोत्री का नाम नहीं लेता, लेकिन वह समझते है कि मुझे बोल रहे है. वह अपना और पार्टी का नुकसान कर रहे है.

हमीरपुर में जयराम का पलटवार
हमीरपुर में जयराम का पलटवार

By

Published : Jul 13, 2022, 2:02 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर में मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा था.आज सीएम जयराम ठाकुर ने नेताओं पर पलटवार कर जवाब (Jai Ram Thakur visit to Hamirpur) दिया. भोरंज में मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के जुबानी हमले पर कहा कि न तो वह कांग्रेस नेताओं से नाराज हैं.और न ही विकास की जिद (CM Jairam on Congress leaders) तानाशाही होती है.

हवाई अड्डा स्कूल का मैदान नहीं:सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विकास के काम करना तानाशाही करना नहीं होता है. उन्होंने जिद शब्द का उपयोग किस परिप्रेक्ष्य में किया इसको समझने की जरूरत है. जयराम ने कहा उनकी जिद है कि प्रदेश विकास करना चाहते हैं.अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह स्कूल का भवन या मैदान नहीं जो 1 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर बड़ा हवाई अड्डा बनाना चाहती तो अपने समय में इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देती. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह हवाई अड्डा लोगों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा, जिससे पर्यटन को भी हिमाचल में बढ़ावा मिलेगा.

हमीरपुर में जयराम का पलटवार

मुकेश अग्नहोत्री से नाराजगी नहीं: मुकेश अग्निहोत्री के लगातार की जा रही बयानबाजी पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें किसी से नाराजगी नहीं है. वह उनका नाम तक नहीं लेते.बिना नाम लिए बोलते ,लेकिन मुकेश अग्निहोत्री उसे अपने लिए समझते हैं. उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री अपनी राजनीतिक उपयोगिता पार्टी में दिखाना चाहते है.

खुद का नुकसान कर रहे अग्रिहोत्री:जयराम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि के लोग सब देख रहे हैं. वह किस तरह के शब्दों का उपयोग कर रहे. वह खुद अपना नुकसान कर रहे और पार्टी का भी. वह समझते है कि सिर्फ मैं ही बोलने वाला हूं. हमारी किसी से कोई नाराजगी नहीं है.

समस्याओं को सुना:सीएम जयराम ठाकुर एकदिवसीय दौरे को लेकर भोरंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की जन समस्याओं को सुना और उनका निवारण किया. इस दौरान विधायक कमलेश कुमारी, जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा , एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : Himachal apple season 2022: कांग्रेस का आरोप- 5 हजार करोड़ का सेब कारोबार खत्म कर रही सरकार

ये भी पढ़ें : Sawan Month 2022: विष्कुंभ और प्रीति योग करेंगे मनाेकामनाएं पूरी, ऐसे प्रसन्न होंगे भोलेनाथ...

ABOUT THE AUTHOR

...view details