हमीरपुर: बड़सर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री की दूरी और नियुक्तियों की मेहरबानी सियासी गलियारों में खूब चर्चा में है. हमीरपुर जिला की अगर बात करें तो किसी समय भाजपा का मजबूत गढ़ रहे इस जिला में पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने सेंधमारी की है.
आगामी विधानसभा चुनावों में हर विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल करने का लक्ष्य से सरकार और संगठन कार्य कर रहा है, लेकिन अधिक फोकस बड़सर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा .है जहां पर भाजपा लगातार दो विधानसभा चुनावों में हार का सामना कर चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दावा करते हैं कि उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र का प्रदेश में दौरा किया है, लेकिन अभी तक बड़सर विधानसभा क्षेत्र उनके आधिकारिक दौरे से अछूता रहा है. वह भी तब जब यहां से पार्टी लगातार दो विधानसभा चुनावों में हार का सामना कर चुकी है.
यहां पर भाजपा नेताओं की कोई कमी नहीं है नियुक्ति में भी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी बलदेव शर्मा को लगातार दो विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद जिला भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तो वही यहां से संगठन और सरकार में पहुंच रखने वाले ऐसे तीन नेता भी हैं जो आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत पूरी तरह से सक्रिय हैं.