हमीरपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान विपक्ष (CM Jairam attacked the opposition) को खूब घेरा. नादौन के पनसाई में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में कुछ महापंडित बन बैठे हैं. ऐसे महापंडित बयान दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने अपनी अंतिम सलामी हिमाचल दिवस में ली है. मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि भविष्यवाणी करने का जिम्मा क्या कांग्रेस के नेताओं ने ले रखा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में ये लोग गला फाड़ कर चीखते थे कि पंजाब में कांग्रेस जीतेगी. ऐसे लोगों की अब बोलती बंद हो चुकी है. मिशन रिपीट का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अदला-बदली का रिवाज बंद हो चुका है. उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में भी भाजपा सरकार रिपीट होगी. वहीं, आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पार्टी का नाम तो वह नहीं लेंगे, लेकिन जब भी कोई निर्णय लेते हैं तो पार्टी के नेता यह कहते हैं कि हमारी तरह कार्य कर रहे हैं'. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या आम आदमी पार्टी ने यह एमओयू करके रखा है कि वह ही फैसले ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्त देने की बात नहीं कर रही है, बल्कि सामाजिक सरोकार के निर्णय ले रही है. आम आदमी पार्टी को हमारा मार्गदर्शन करने की जरूरत नहीं है.
नादौन को सीएम ने दी करोड़ों की सौगातें: इसके अलावा चुनावी साल में (Jai Ram Thakur Nadaun tour) नादौन दौरे के दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 287 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. गलोड़ में राजकीय डिग्री कॉलेज और नादौन में जल शक्ति विभाग का डिवीजन और विधानसभा क्षेत्र में दो स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, नादौन में फायर स्टेशन खोलने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन और जलारी में विज्ञान प्रयोगशाला निर्मित करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोड़ और बटरान में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अप्पर हरेटा में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने, राजकीय उच्च विद्यालय पनसाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.