हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर के कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी के सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार ने तीन महीने का वेतन नहीं दिया है. वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों को खाने के लाले पड़ गए हैं. इन कर्मचारियों ने अपने चांदी के कंगन दुकान पर गिरवी रखकर राशन खरीदा है. इससे पहले भी कर्मचारियों को ठेकेदार ने वेतन नहीं दिया था, जिसके बाद महिला कर्मचारी ने अपनी कान की बालियांं बेचकर राशन खरीदा था. अब दोबारा कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं. नाराज कर्मचारियों ने सोमवार को ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर इकट्ठे होकर प्रदर्शन भी किया.
सफाई कर्मचारी राजू का कहना है कि चांदी के कंगन गिरवी रखकर इस बार का राशन खरीदा है. ठेकेदार ने तीन माह का वेतन नहीं दिया है. प्रशासन को इस समस्या का स्थाई समाधान करना चाहिए. वह मेहनत करते हैं, लेकिन अगर रोटी को ही तरसना पड़े तो वह मेहनत किस काम की.
दगनेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट पर होता है कचरे का निष्पादन