हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर के कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी के सफाई कर्मचारियों को डीसी हमीरपुर के संज्ञान के बाद आखिरकार वेतन मिल गया है. बता दें कि ठेकेदार के माध्यम से सेवाएं देने वाले इन 12 कर्मचारियों को वेतन न मिलने के कारण खाने के लाले पड़ गए थे. इन कर्मचारियों ने अपने चांदी के कंगन किराना दुकान पर गिरवी रखकर राशन खरीदा था.
ईटीवी भारत ने उठाया था मुद्दा
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि यहां पर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया हो लंबे समय से निरंतर यह समय से चली आ रही थी. इससे पहले भी कर्मचारियों को ठेकेदार ने वेतन नहीं दिया था, जिसके बाद महिला कर्मचारी ने अपनी कान की बालियांं बेचकर राशन खरीदा था, लेकिन इस बार जब ईटीवी भारत ने इस समस्या को दोबारा उठाया तो डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने तुरंत एक्शन लेते हुए नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों को मौके पर जाकर वेतन जारी करवाने के निर्देश दिए.
10 कर्मचारियों को वेतन जारी