हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टाइमटेबल को लेकर एचआरटीसी और निजी बस ऑपरेटरों के बीच झड़प, क्रॉस FIR दर्ज

हमीरपुर में एचआरटीसी बस ऑपरेटरों और निजी बस ऑपरेटरों के बीच समयसारिणी को लेकर झड़प हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि निजी बस ऑपरेटरों ने निगम के परिचालक को थप्पड़ जड़ दिए. पुलिस थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

clash between hrtc bus driver and private bus conductor
एचआरटीसी और निजी बस ऑपरेटरों के बीच झड़प

By

Published : Nov 1, 2021, 8:54 PM IST

हमीरपुर:बस अड्डा हमीरपुर में सोमवार को एचआरटीसी बस ऑपरेटरों और निजी बस ऑपरेटरों के बीच समयसारिणी को लेकर झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि निजी बस आपरेटरों ने निगम के परिचाल को थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद मामले और गर्मा गया. हाथापाई होता देख बस अड्डा पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बस में बैठी सवारियां भी हैरान रह गई किआखिर हुआ क्या.

हाथापाई में एचआरटीसी परिचालक की वर्दी के बटन तक टूट गए. मामला तूल पकड़ता देख पुलिस को सूचित करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर क्रॉस केस बनाया है. जानकारी के अनुसार सुबह 9 से लेकर 10 बजे के बीच एचआरटीसी बस ऑपरेटरों और निजी बस ऑपरेटरों के बीच झड़प हो गई.

बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस सवारियां उतार रही थी. इसी दौरान समयसारिणी को लेकर निजी बस ऑपरेटरों और एचआरटीसी ऑपरेटरों में बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि निजी बस ऑपरेटरों ने निगम के परिचालक को थप्पड़ जड़ दिए. इसके साथ ही हाथापाई में परिचालक की कमीज तक फट गई है. वहीं, इस बारे में पुलिस थाना प्रभारी निर्मल सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध कर क्रास केस दर्ज किया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, मंगलवार को सुबह 8 बजे से 13 केंद्रों पर शुरू होगी काउंटिंग

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता! मनाली में 2 किलो से अधिक चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details