हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर परिषद हमीरपुर की हुई बैठक, सदर विधायक ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश - हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर

सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद में बैठक (city council hamirpur meeting) का आयोजन किया गया है, जिसमें कई विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया गया था, ताकि शहर में बिजली-पानी की व्यवस्था दुरुस्त किया जा सके. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शहर वासियों को कूड़ा-करकट, बिजली पानी आदि की समस्याएं से ना जूझना पड़े, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है.

City Council meeting held in Hamirpur
नगर परिषद हमीरपुर की हुई बैठक

By

Published : Mar 29, 2022, 2:17 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर (city council hamirpur) की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया. सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बैठक (city council hamirpur meeting) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास समेत सभी पार्षद मौजूद रहे. बैठक में शहर के विकास को लेकर चर्चा की गई. साथ ही गर्मियों के मौसम में बिजली-पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

बैठक में साफ-सफाई, पार्किंग और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में शहर में पानी इत्यादि की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए गर्मियों के मौसम के शुरुआत में ही प्रबंध कर लिए जाएं. विधायक नरेंद्र ठाकुर (narendra thakur on city council meeting) नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों और अधिकारियों के प्रयासों से संतुष्ट नजर आए. विधायक ने परिषद के सभी पदाधिकारियों के प्रयासों को सराहा है.

वीडियो

सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद में बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें कई विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया गया था, ताकि शहर में बिजली-पानी की व्यवस्था दुरुस्त किया जा सके. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शहर वासियों को कूड़ा-करकट, बिजली पानी आदि की समस्याएं से ना जूझना पड़े, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. लोगों को बिजली पानी संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कहा कि शहर को चाक-चौबंद रखने के लिए नगर परिषद द्वारा भरपूर प्रयास किए गए हैं. आगे भी इसी तरह के प्रयास किए जाएंगे, ताकि शहर में स्वच्छता बनी रहे और शहरवासियों को किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना भी ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी: सुरेश कश्यप


ABOUT THE AUTHOR

...view details