हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर के एरिया में विकास कार्यों को गति दी जाएगी. खस्ताहाल सड़कों और गलियों के रास्तों की मरम्मत की जाएगी. बरसात के कारण नगर परिषद के एरिया में कई जगह पर सड़कें और रास्तें बदहाल हो चुके हैं.
ऐसे में अब नगर परिषद ने लोगों की सुविधाओं के लिए इन सड़कों और गलियों को चकाचक करने का निर्णय लिया है. इसके लिए नगर परिषद हमीरपुर के कनिष्ठ अभियंता को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि बारिश की वजह से नगर परिषद के कुछ एरिया में सड़कें और गलियों के रास्ते उखड़ गए हैं. उनकी मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.
इसके लिए नगर परिषद हमीरपुर के कनिष्ठ अभियंता को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. एस्टीमेट तैयार होने के बाद यहां पर बाकायदा टेंडर लगाए जाएंगे और ठेका अलॉट कर इस कार्य को करवाया जाएगा.
आपको बता दें कि बरसात के कारण शहर के विभिन्न वार्डों में सड़कें और गलियों के रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस कारण लोगों को दिक्कतें पेश आ रहे हैं. इन रास्तों की मरम्मत से शहर के लोगों को समस्या से निजात मिलेगी.
नगर परिषद हमीरपुर में 11 वार्ड हैं. पिछले हाउस में भी इन वार्ड के पार्षदों ने सड़कों और रास्तों की मरम्मत की मांग उठाई थी, जिसके चलते अब नगर परिषद के अधिकारियों ने सड़कों और गलियों के रास्तों को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंःराज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन