हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार की नीतियों के खिलाफ CITU ने खोला मोर्चा, हमीरपुर में किया प्रदर्शन - हमीरपुर में सीटू

प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जिला हमीरपुर में सीटू ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मजदूरों के हितों का लगातार हनन कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को वापस लेने की मांग भी उठाई गई.

citu protest in hamirpur
citu protest in hamirpur

By

Published : Nov 26, 2020, 3:25 PM IST

हमीरपुरःसीटू की जिला कमेटी के बैनर तले हमीरपुर में मजदूर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में किया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मजदूरों के हितों का लगातार हनन कर रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रमों को नीलाम करने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है, जिसे हरगिज भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

मनरेगा मजदूरों को बढ़ाई जाए दिहाड़ी

उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार नहीं मिल रहा है. इसके अलावा बहुत कम दिहाड़ी इन मजदूरों को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को कम से कम ₹ 400 दिहाड़ी दी जानी चाहिए.

श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को वापस लेने की मांग

आपको बता दें कि इस प्रदर्शन के दौरान विभिन्न संगठनों और उपक्रमों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजे गए. प्रदर्शनकारियों ने श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को वापस लेने की मांग भी उठाई गई.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

ये भी पढ़ें-DDU प्रबंधन महिला के सुसाइड के बाद सतर्क, वार्ड के बाहर लगाई जा रही फेंसिग

ABOUT THE AUTHOR

...view details