हमीरपुरःसीटू की जिला कमेटी के बैनर तले हमीरपुर में मजदूर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में किया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मजदूरों के हितों का लगातार हनन कर रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रमों को नीलाम करने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है, जिसे हरगिज भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मनरेगा मजदूरों को बढ़ाई जाए दिहाड़ी
उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार नहीं मिल रहा है. इसके अलावा बहुत कम दिहाड़ी इन मजदूरों को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को कम से कम ₹ 400 दिहाड़ी दी जानी चाहिए.