हमीरपुर: पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़सर में गश्त के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपियों में धर्मवीर ठाकुर, सपुत्र हरीश ठाकुर, गुटकर जिला मंडी और संकल्प ठाकुर, सपुत्र संजीव ठाकुर भी मंडी जिला से सम्बंध रखने वाले हैं.
नशे के काले कारोबार पर शिकंजा
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो युवकों से तलाशी के दौरान 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उधर एक अन्य मामले में जिला पुलिस ने हमीरपुर शहर के समीप में एक शख्स को 2.31 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है.