हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: ऑनलाइन होगा बाल-विज्ञान सम्मेलन, शेड्यूल जारी - children science conference will be held online in hamirpur

बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए इस बार कुल 2480 विद्यार्थियों ने आवदेन किया है. जिसमें भोरंज ब्लॉक के 533, हमीरपुर ब्लॉक के 574, बड़सर ब्लॉक के 539, नादौन ब्लॉक के 556 और सुजानपुर ब्लॉक के 278 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. बाल विज्ञान सम्मेलन में पांच तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

सुधीर चंदेल, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक
सुधीर चंदेल, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक

By

Published : Oct 19, 2021, 2:43 PM IST

हमीरपुर: बाल विज्ञान सम्मेलन कांग्रेस इस वर्ष भी ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने ब्लॉक व जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, ताकि छात्र दी हुए समय पर भाग ले सकें. सुजानपुर ब्लॉक में 22 से 23 अक्टूबर, भोरंज ब्लॉक में 26 व 27 अक्टूबर, बमसन ब्लॉक में 29 व 30 अक्टूबर, नादौन ब्लॉक में एक व दो नवंबर और हमीरपुर ब्लॉक में 9 व 10 नवंबर को बाल विज्ञाान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जबकि जिला स्तरीय सम्मेलन आठ से 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.

बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए इस बार कुल 2480 विद्यार्थियों ने आवदेन किया है. जिसमें भोरंज ब्लॉक के 533, हमीरपुर ब्लॉक के 574, बड़सर ब्लॉक के 539, नादौन ब्लॉक के 556 और सुजानपुर ब्लॉक के 278 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. बाल विज्ञान सम्मेलन में पांच तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. जिसमें साइंस क्विज, साइंस एक्टिविटी, मैथमेटिक्स ओलंपियाड, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट और साइंस मॉडल का आयोजन किया जाएगा.

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन ही इस बार बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. पिछले साल भी इन सम्मेलनों का आयोजन ऑनलाइन ही किया गया था. उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद बाल विज्ञान सम्मेलनों के प्रति विद्यार्थियों का काफी रुझान बढ़ा है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल अधिक विद्यार्थियों ने बाल विज्ञान सम्मेलनों के लिए आवेदन किया है. उपमंडल स्तर के बाल विज्ञान सम्मेलनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जबकि जिला स्तर का बाल विज्ञान सम्मेलन दिसंबर माह में आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव : देवी-देवताओं को नजराना नहीं दिया तो अदालत जाएगी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details