हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के हमीरपुर दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. जहां एक तरफ भाजपा की तरफ से लंबे समय से मुख्यमंत्री के हमीरपुर दौरे विशेषकर बड़सर और नादौन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. बड़सर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने बाले श्रम एवं कामगार कल्याण बोर्ड चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा बबली ने 20 सितंबर को मुख्यमंत्री के दौरे का दावा किया था, लेकिन ऐन मौके पर यह दौरा स्थगित कर दिया गया है, जिसके बाद अब कांग्रेस और भाजपा के नेता इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा की तरफ से भी इस तरह का दिवा किया गया था लेकिन दोनों नेताओं के दावे मुख्यमंत्री का दौरा स्थगित होने के बाद महज दावा बनकर ही रह गए हैं.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए वर्तमान भाजपा सरकार पर हमीरपुर जिले की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है अक्सर ऐसा ही होता है. लंबे समय से हमीरपुर जिले की अनदेखी की जा रही है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी जिले का दौरा करने से कतरा रहे हैं, जबकि गुटों में बंटे भाजपाई नेता अपने-अपने स्तर पर उनके दौरे का दावा कर रहे हैं.
बता दें कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Assembly Constituency) में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजपा के टिकट के लिए जंग रोचक है. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के दौरे से भाजपा के स्थानीय नेता खुद को स्थापित करने का प्रयास भी कर रहे हैं. पूर्व में भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल्द ही उनके बड़सर दौरे को लेकर बात कही थी. भाजपा जिला अध्यक्ष बड़सर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. यहीं से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर भी हैं.