हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जय बाबे दी! बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को मिलेगी लंगर की सुविधा - बाबा बालक नाथ मंदिर

उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath temple Hamirpur) में चैत्र मास मेले के आयोजन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. मेले के दौरान भी अब श्रद्धालुओं को लंगर की व्यवस्था मिलेगी. मेलों के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे.

Baba Balak Nath temple Hamirpur
बाबा बालक नाथ मंदिर हमीरपुर

By

Published : Feb 19, 2022, 3:45 PM IST

हमीरपुर:उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से आरंभ होने वाले वार्षिक चैत्र मास मेले (Chaitra month fairs) के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं. जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देवाश्वेता बनिक ने दियोटसिद्ध में प्रशासनिक, पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के गैर सरकारी सदस्यों के साथ बैठक करके मेले की तैयारियों की समीक्षा की.

बैठक के दौरान (Baba Balak Nath temple Hamirpur) जिलाधीश ने सभी अधिकारियों और न्यास के गैर सरकारी सदस्यों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि मेले का सफल आयोजन किया सके. चैत्र मेले के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों एवं सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में मेले के दौरान सभी प्रबंधों विशेषकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर और इसके आस-पास के पूरे क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में बांटने पर विस्तृत चर्चा की गई. मेला अधिकारी, मेला पुलिस अधिकारी और मेला चिकित्सा अधिकारी के अलावा पांचों सेक्टरों में एक-एक सेक्टर मेजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारी की नियुक्तियां की जाएंगी. इस दौरान बाबा बालक नाथ मंदिर भी श्रद्धालुओं के दर्शानार्थ 24 घंटे खुला रहेगा.

उपायुक्त हमीरपुर एवं मंदिर न्यास की आयुक्त देवश्वेता बनिक ने कहा (DC HAMIRPUR ON Chaitra month fairs) कि चैत्र मेलों को लेकर मंदिर परिसर में सभी तैयारियों को बैठक के दौरान विस्तृत चर्चा करके जल्द से जल्द सभी सुविधाएं मुहिया करवाने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे और कोविड नियमों के तहत लंगर भी शुरू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम का ट्वीट, 'देवी-देवताओं और जनता के आशीर्वाद से ठीक हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details