हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर NIT के मंच पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को क्यों याद आया 'काचा बदाम' ? - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान मंगलवार एनआईटी हमीरपुर के छात्रों को काचा बदाम गाने के जरिए शिक्षा का पाठ पढ़ा गए. दरअसल धमेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan Himachal tour) अपने हिमाचल प्रवास के दौरान एनआईटी हमीरपुर में ई-क्लास रूम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से एनआईटी के छात्रों और फैकल्टी से कुछ समय पहले वायरल हुए कच्चा बादाम गाने के बारे में (Dharmendra Pradhan on kacha badam song) पूछा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कच्चा बादाम गाना तो सबने सुना होगा, जानते हो इसका मतलब क्या है? मालूम है यह गाना कहां से है. पढ़ें पूरी खबर...

Dharmendra Pradhan on kacha badam song
केंद्रीय शिक्षा धमेंद्र प्रधान.

By

Published : Jun 22, 2022, 11:55 AM IST

हमीरपुर:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान मंगलवार एनआईटी हमीरपुर के छात्रों को काचा बदाम गाने के जरिए शिक्षा का पाठ पढ़ा गए. दरअसल धमेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan Himachal tour) अपने हिमाचल प्रवास के दौरान एनआईटी हमीरपुर में ई-क्लास रूम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से एनआईटी के छात्रों और फैकल्टी से कुछ समय पहले वायरल हुए कच्चा बादाम गाने के बारे में (Dharmendra Pradhan on kacha badam song) पूछा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कच्चा बादाम गाना तो सबने सुना होगा, जानते हो इसका मतलब क्या है? मालूम है यह गाना कहां से है.

इस दौरान हाॅल में बैठी डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) सहित कई लोगों के कहा कि यह गाना बंगाल का है. जिसके बाद मंत्री जबाव सुनकर हंसे और कहा कि डीसी मैडम बंगाली हैं, इसलिए उनको ये बात मालूम है. उन्होंने मंच से कच्चा बादाम गाने को मतलब समझाते हुए कहा कि उनके यहां जब मूंगफली का सीजन शुरू होता है, तो उसे कच्चा बादाम कह कर बेचा जाता है. दरअसल केंद्रीय मंत्री हाॅकर की इस कला के जरिये शिक्षा को इसी तरह से रोचक बनाने का जिक्र कर रहे थे.

केंद्रीय शिक्षा धमेंद्र प्रधान.

उन्होंने कहा कि हर शहर हर मोहल्ले में एक रेहड़ी या ठेहले वाला जरूर मिल जाएगा जो अपने सामाना को अलग ढंग से बेचता होगा. वह चाहे चंडीगढ़ भी नहीं गया होगा, लेकिन सामान को इस तरह से बेचेगा कि उसका बेचा उत्पाद पेरिस में ही मिलता है. इन उदाहरणों के जरिये केंद्रीय मंत्री हाइटेक तकनीक के जरिये शिक्षा को बेहतर ढंग से विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सूचना, मनोरंजन तकनीक के जरिये बेहतर हो सकता है, तो शिक्षा क्यों नहीं.

केंद्रीय मंत्री के विचारों से सबको किया प्रभावित: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षा की बेहतरी के लिए दिए तर्कसंगत सुझावों और उदाहरणों से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रभावित किया. दरअसल केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान के आधे घंटे से अधिक समय के संबोधन में वह पढ़ाई के तय कोर्स को बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाने और बेहतर शिक्षक तैयार करने पर अधिक फोक्स दिखे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के भी कई उदाहरण दिए.

शिक्षा मंत्री की इस बात पर लगे खूब ठहाके: इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एनआईटी हमीरपुर (Dharmendra Pradhan in NIT Hamirpur) की रैकिंग को लेकर भी सवाल जबाव किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का जिम्मा संभालने के बाद उन्होंने एनआईटी के बारे अधिक जाना. देश में 31 एनआईटी हैं और टाॅप 15 में एनआईटी हमीरपुर आती होगी, ऐसा उन्हें विश्वास है. इस दौरान रैकिंग को लेकर उन्होंने प्रबंधन और फैकल्टी से सवाल किए और अंत में कहा कि देश का शिक्षा मंत्री बोल रहा है, तो मान लीजिए. मजाकिया लहजे में कही गई शिक्षा मंत्री की इस बात पर खूब ठहाके लगे और तालियां भी बजी.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान: शिक्षकों में ढूंढना होगा 'अमिताभ बच्चन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details