हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

VIRAL VIDEO HAMIRPUR: वाहनवीं पंचायत के शिव मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

By

Published : Dec 6, 2021, 7:44 PM IST

हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल की वाहनवीं पंचायत के भरठवान गांव स्थित (Theft case in temple Hamirpur) शिव-शनि मंदिर में एक चोरी की वारदात सामने आई है. वहीं, चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल (CCTV footage of theft Hamirpur) मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक देर रात्रि करीब पौने 12 बजे ताले तोड़े गए हैं. चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Theft case in temple Hamirpur
मंदिर हमीरपुर में चोरी का वीडियो

हमीरपुर:हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल की वहनवीं (Theft case in temple Hamirpur) पंचायत के भरठवान गांव स्थित शिव-शनि मंदिर में एक चोरी की वारदात सामने आई है. वहीं, चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक देर रात्रि करीब पौने 12 बजे ताले तोड़े गए हैं. चोरी की वारदात मंदिर में लगे (CCTV footage of theft Hamirpur) सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोरी करने वाला अधेड़ उम्र के व्यक्ति का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है.

अधेड़ व्यक्ति रात करीब सवा 11 बजे मंदिर में घूसा व करीब 20 मिनट मंदिर परिसर में घूमता रहा. उसके बाद व्यक्ति दानपेटी तोड़ने में लग गया. दानपेटी तोड़ने की आवाज बाहर न जाए, इसके (Theft in vahanvi panchayat temple) लिए व्यक्ति ने दानपेटी के ताले पर कपड़ा रख दिया और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति ताला तोड़कर गले से कैश ले उड़ा.

वीडियो.

यही नहीं, चोर ने चोरी के उपरांत दानपेटी व दरवाजे (Viral video Hamirpur) इत्यादि से फिंगर प्रिंट भी कपड़े से मिटा दिए, लेकिन उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि शिव मंदिर गांव में एकांत जगह पर स्थित है. इसके चलते किसी को चोरी की वारदात का पता तक नहीं चल पाया. मंदिर में नवग्रह सहित करीब 21 देवी देवाओं की मूर्तियां मौजूद हैं और यहां के लोगों में इस मंदिर को लेकर विशेष आस्था है.

वहीं, मंदिर की देखरेख का जिम्मा अटल युवक मंडल भरठवान (Atal Yuvak Mandal Bhartwan) कर रहा था. युवक मंडल प्रधान अच्युत शर्मा ने बताया कि उन्हें अगले दिन सुबह चोरी की घटना का पता चला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत जाहू पुलिस चौकी को दी. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गई है, लेकिन अभी तक चोर हाथ नहीं लग पाया है. जाहू पुलिस चौकी प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें:हौसले बुलंद! किन्नौर में बर्फबारी के बीच भी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी महिलाओं को कर रहे जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details