हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया तीसरी आंख का पहरा धुंधला हो गया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश के सभी बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, ताकि बस अड्डे पर बैठे यात्री अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें. लेकिन हमीरपुर बस अड्डे पर महिला रूम में लगाया गया कैमरा इतना धुंधला हो चुका है कि रूम में बैठे यात्रियों की पहचान कर पाना मुश्किल है.
हमीरपुर बस स्टैंड पर भगवान भरोसे यात्रियों की सुरक्षा! तीसरी आंख की नजर हुई धुंधली
हमीरपुर बस स्टैंड पर इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया तीसरी आंख का पहरा धुंधला हो गया है. निगम की मानें तो कैमरों में सर्द मौसम में नमी आने के चलते समस्या पेश आ रही है, जिस जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.
हमीरपुर बस स्टैंड पर भगवान भरोसे यात्रियों की सुरक्षा!
ऐसे में महिला यात्री कमरे में अकेले बैठने से कतरा रही हैं. निगम की मानें तो कैमरों में सर्द मौसम में नमी आने के चलते समस्या पेश आ रही है, जिस जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. बस अड्डा इंचार्ज ब्रह्मदास ने बताया कि बस स्टैंड हमीरपुर में 5 कैमरा वर्तमान समय में लगे हैं. इसके अलावा 5 और कैमरे जल्द लगाए जाएंगे.